
सपाइयों ने किसानों के समर्थन में डीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन
सपाइयों ने किसानों के समर्थन में डीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन
-कोटा मौजा में अधिग्रहित की जा रही जमीन के उचित मुआवजे की गई मांग
मथुरा । समाजवादी पार्टी ने मौजा कोटा में की रेलवे द्वारा किये जा रहे भूमि अधिग्रण में किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिये जाने का आरोप लगाया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। भूमि अधिग्रहण को लेकर पिछले 53 दिनों से गांव मौजा कोटा में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी महानगर द्वारा राजकीय छात्रावास वट वृक्ष के नीचे एकत्रित हुए।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजेन्द्र प्रसाद लोधी व महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद ने संयुक्त रूप से कहा कि भूमि धारकों से मुआवजा व भूमि अर्जन के संबंध में जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन द्वारा कोई समाधान हेतु सार्थक पहल नही की गई जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान, गरीब, मजदूर और महिला विरोधी है।
53 दिनों से धरने पर बैठे किसानों से प्रशासन द्वारा कोई वार्ता न करना भाजपा की तानाशाही नीतियों को दर्शाती है अगर अभिलंब वार्ता कर किसानों को उचित मुआवजा नहीं गया तो समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सैनी, छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष रानू यादव, महानगर सचिव जय शर्मा, शुभम शर्मा, विकास कुमार, मानिक चंद शर्मा, सोनू सागर, महेंद्र प्रसाद शर्मा, तेज प्रकाश शर्मा, बसन्त लाल, मोन्टी शर्मा, गिर्राज परासर आदि उपस्थित थे।