
व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं विभिन्न समस्याएं
व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं विभिन्न समस्याएं
एसएसपी श्लोक कुमार ने व्यापारियों को दिया जल्द समाधान का आश्वासन
मथुरा । विभिन्न व्यापारिक समस्याओं को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारी का एक दल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार यादव से मुलाकात की। नगर की समस्याओं के समाधान की मांग रखी, वहीं विगत दिनों चांदी व्यापारी से लूटी गई चांदी की शत प्रतिशत बरामदगी व बदमाशों के प्रति कठोर कार्रवाई के लिए पुलिस की प्रशंसा की।
व्यापारियों द्वारा कुछ महा पूर्व व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या में लापरवाही बरते जाने पर अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न किए जाने व हत्या में जेल में बंद आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की मांग की गई, आठ जुलाई से लापता सराफा कारोबारी भोला के गायब होने का मुद्दा भी उठाया और शीघ्र खुलासा किये जाने की मांग की गई, नगर की गड़बड़ ट्रैफिक व्यवस्था के संदर्भ में व्यापारियों द्वारा ई रिक्शा, बड़ी स्कूल बसों को नियंत्रित कर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था कर ई रिक्शाओं के आंतक से मुक्ति दिलाने की मांग की गई। स्कूलों के छोटे वाहनों को शहर में प्रवेश देने की बात कही।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कोई फोन नंबर जारी करने की मांग की व पुराने शहर जैसे होली गेट से डीग गेट, भरतपुर गेट से लाल दरवाजा, भरतपुर गेट से होली गेट तक हेलमेट की चालान नहीं करने की मांग रखी। जिस पर कप्तान द्वारा बताया गया कि त्योहारों से पूर्व ही ई रिक्शाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा व विद्यालय प्रबंधकों से वार्ता कर नगर की घनी आबादी क्षेत्र में बड़े वाहनों के स्थान पर छोटे बाहन चलवाई जाएंगे वह व्यापार मंडल द्वारा बताई गई स्थान पर हेलमेट की चलन नहीं काटे जाएंगे व शीघ्र ही यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए एक फोन नंबर जारी किया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्मस्थान व्यवसाय समिति के व्यापारियों के पूर्व में बनने वाले वाहन पास का विगत दो वर्षों से नवीनीकरण नहीं किए जाने की बात पर कप्तान द्वारा जन्माष्टमी के तुरंत बाद एसपी सुरक्षा को पास जारी करने के निर्देश दिए। मसानी लिंक रोड सरस्वती कुंड स्थित राधा ऑर्किड कॉलोनी के सामने वाहनों की गति को नियंत्रित किए जाने हेतु व्यापारियों की मांग पर स्टॉपर लगाने के आदेश दिए, नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, नगर महामंत्री शशि भानु गर्ग, सुनील साहनी, नगर उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री, महावीर मित्तल, गुरमुख दास, सहमहामंत्री भगवान चतुर्वेदी, मंत्री विकास जिंदल, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री अशोक अग्रवाल, उपेंद्र चतुर्वेदी, नीरज अग्रवाल, करण मित्तल आदि मौजूद रहे ।