
वृक्षाबंधनः पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प
वृक्षाबंधनः पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प
-बच्चों ने पेडों के संरक्षण के प्रति दिखाया उत्साह, अध्यापक भी उत्साहित
मथुरा । विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में छात्रा छात्राओं द्वारा वृक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया, वृक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्रों ने नवीन पेड़ों को राखी बांध कर उनकी रक्षा और देखभाल का संकल्प लिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ0 जगदीश पाठक ने छात्रों को बताया कि पेड़ ही हैं, जो हमसे बिना कुछ लिए हमें ऑक्सीजन, छाया और फल फूल देते हैं इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लेने के साथ ही उनका ध्यान भी रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वृक्षाबंधन कार्यक्रम सिर्फ एक प्रतीकात्मक रस्म नहीं, बल्कि एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव है, जिसमें छात्राएं पेड़ों को भाई की तरह मानती हैं और उनकी रक्षा का संकल्प लेती हैं। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दर्जनों पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर नारे लगाए। इस अवसर कर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष गुड्डी देवी ने छात्रों से कहा कि वे अपने घरों की छतों, बालकनियों और खाली स्थानों में भी छोटे-मोटे पौधे अवश्य लगाएं एवं उनका संरक्षण करें, इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ0 जगदीश पाठक, शिक्षिका बिंदु शर्मा, गीता सक्सेना, ममता रानी, अचल कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूजा, आकाश कुमार आदि की उपस्थिति मुख्य रही ।