
आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे पुलिस चौकी, लगाए गंभीर आरोप
आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे पुलिस चौकी, लगाए गंभीर आरोप
मथुरा । बुजुर्ग की मौत से नाराज रविवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण नंदगांव चौकी के पास इकट्ठा हुए और घेराव शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के बैरियर नंदगांव बरसाना मार्ग पर लगाकर जाम के प्रयास शुरू किए। करीब 15 मिनट तक जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाकर सड़क से बैरियर हटवाए। परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की।
नंदगांव क्षेत्र में बरसाना रोड स्थित कृष्णा कॉलेज के सामने शनिवार देर शाम कोकिलावन चौकी प्रभारी की कार की टक्कर से घायल की फरीदाबाद में उपचार के दौरान मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से ग्रामीणों ने नंदगांव चौकी का घेराव कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शनिवार शाम सात बजे कृष्णा कॉलेज के सामने बाबूलाल सड़क किनारे खड़े थे। तभी बरसाना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क किनारे लगे पेड़ पर चढ़ गई, ग्रामीणों का कहना है कि कार खुद कोकिलावान चौकी इंचार्ज कुंजन चौधरी चला रही थीं और उस समय गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी।
हादसे में गंभीर घायल बाबूलाल को तुरंत फरीदाबाद के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हादसे के बाद नाम सामने आने के बावजूद मुकदमे में सब इंस्पेक्टर कुंजन चौधरी का नाम हटा दिया गया और रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अपने ही अफसर को बचाने में लगी हुई है और गरीब परिवार को न्याय से वंचित किया जा रहा है, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे, ग्रामीण अस्पताल से शव आने का इंतजार कर रहे है, बरसाना थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने प्रार्थना पत्र में गाड़ी नंबर दिया था लेकिन चालक को अज्ञात बताया था, अगर ऐसा है तो मामले की जांच कर चौकी प्रभारी का नाम भी मुकदमे में जोड़ा जाएगा।