
लापरवाही : मृतक, सेवानिवृत्त सहित स्थान्तरित शिक्षकों को बनाया सुपरवाइजर
लापरवाही : मृतक, सेवानिवृत्त सहित स्थान्तरित शिक्षकों को बनाया सुपरवाइजर
-प्रधानाध्यापक को बनाया बीएलओ, पंचायत चुनाव की नियमावलियां को नियुक्ति किए शिक्षक
मथुरा । तहसील कर्मचारियों के कथित कारनामा तो देखिए मृतक प्रधानाध्यापक को सुपरवाइजर एवं प्रधानाध्यापक को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बनने वाली मतदाता सूची के लिए बीएलओ एवं सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका को सुपरवाइजर एवं अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण शिक्षक को भी सुपरवाइजर बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की निर्वाचन नामावली का पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अभी शुरू होने वाला है जिसके लिए सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल आफीसर नियुक्त किए जाने का कार्य जनपद में चल रहा है।
शिक्षकों की सूची तहसील में विकासखंड स्तर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी की जाती है। नंदगांव ब्लाक की हाथिया न्याय पंचायत में प्राथमिक विद्यालय हाथिया द्वितीय के प्रधानाध्यापक भूदेव शर्मा की दो माह पहले मौत हो चुकी है उनको सुपरवाइजर बना दिया गया है, उच्च प्राथमिक विद्यालय हाथिया की सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका राजवती को सुपरवाइजर बना दिया गया है, उच्च प्राथमिक विद्यालय कमई में अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण हुए शिक्षक छोटेलाल को सुपरवाइजर बना दिया गया है। सैकड़ों विभागीय कार्य होने के बावजूद उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला जरैला में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद्र दुबे को बूथ लेवल आफीसर बना दिया गया है। गोवर्धन तहसील कार्यालय की कथित घटनाएं चहुंओर चर्चा का विषय बनी हुई है, यही हाल बलदेव, मथुरा, फरह, छाता, राया, मांट, गोवर्धन, नौहझील ब्लाकों के सेवानिवृत्त एवं मृतक शिक्षकों की ड्यूटियां बीएलओ के रुप में लगाई गई हैं।