
तिरंगा यात्राओं के दौर में सूना है होलीगेट का राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ
तिरंगा यात्राओं के दौर में सूना है होलीगेट का राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ
-होलीगेट चौराहे पर 26 जनवरी 2022 को लगाया गया था राष्ट्रीय ध्वज व स्तम्भ
-शहरवासियों ने महीनों से इस स्तम्भ पर नहीं देखा लहराता राष्ट्रीय ध्वज, हो रही अनदेखी
मथुरा । अगस्त का महीना जनमानस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है, दुकानों पर तिरंगे झंडे सजे हैं, शिक्षण संस्थाओं में बच्चे स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुति देने के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त तक निरंतर तिरंगा यात्राएं निकालने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, यह कार्यक्रम शिक्षण संस्थाओं में नियमित हो रहे हैं, राजनीतिक दल भी अपनी ओर से तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं लेकिन शहर का ह्रदय स्थल कहा जाने वाला होली गेट इस समय सूना सूना सा लग रहा है, यहां तिरंगा स्तंभ तो हैं लेकिन महीनों से इस पोल पर तिरंगा झंडा नहीं फहरा रहा है जो लोगों को कचोट रहा है ।
सोमवार को एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने होलीगेट पर एकत्र होकर हाथों में तिरंगा थामे तिरंगा यात्रा निकाली लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया कि जिले की आन, बान और शान का प्रतीक रहा यह होलीगेट आजादी की गवाही आज भी दे रहा है और उसी के ठीक सामने लगा तिरंगा स्तंभ सूना पडा है, होली गेट पर 60 फीट ऊंचा तिरंगा हर समय लहराता है, इसे 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगाया गया था जबकि 13 दिसम्बर 2021 को तत्कालीन नगर आयुक्त डा0 मुकेश आर्यबंधु और नगर आयुक्त अनुनय झा ने शिलान्यास किया था ।
साथ ही होली गेट और विकास मार्केट क्षेत्र में लोगों को वाईफाई की निःशुल्क सेवा नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये जाने की भी योजना लागू की गई थी, महापौर डा0 मुकेश आर्य बंधु और नगर आयुक्त अनुनय झा ने इसका संयुक्त शिलान्यास किया था, शिलालेख पर कुछ ही लोगों के नाम अंकित किये गये थे जो आज भी अंकित हैं, वह 60 फीट ऊंचा पोल भी खडा है लेकिन अगर कुछ नहीं है तो इस पोल पर लहराने को तिरंगा और वाईफाई की सुविधा नहीं है ।
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नगर निगम के सौजन्य से फहराया गया। हवा में लहराते राष्ट्रीय ध्वज को देख बृजवासी रोमांचित हो उठे थे। होली गेट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने में 14 लाख रुपए की लागत आई थी, गणतंत्र दिवस 2022 को प्रातः उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शेलजा कांत मिश्र और नगर आयुक्त अनुनय झा ने होली गेट पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी थी, इस दौरान आम नागरिकों की भारी भीड़ लग गई और सभी ने तिरंगा को सलामी दी, यहां फहराये जाने वाला ध्वज 20 फीट उचा 30 फीट लम्बा होता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह द्वारा राष्ट्रगान गाया गया था ।