
मंत्री चौ0 लक्ष्मीनरायण के बयान से रालोद असहज, दोनों दलों में आ सकती है खटास
मंत्री चौ0 लक्ष्मीनरायण के बयान से रालोद असहज, दोनों दलों में आ सकती है खटास
मथुरा । आगामी पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के वायरल हो रहे बयान पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भड़क गए हैं, उनके निर्देश पर आज रालोद के पदाधिकारियों व वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने आनन फानन में प्रेस वार्ता बुलाई जिसमें रालोद पदाधिकारियों ने जमकर भड़ास निकाली, यदि शीघ्र ही भाजपा नेतृत्व ने नहीं संभाला तो आगामी जिला पंचायत चुनाव में रालोद भाजपा से विद्रोह करके अपना उम्मीदवार उतार सकता है।
पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री ठा0 तेजपाल सिंह ने कहा कि केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण राष्ट्रीय लोकदल की पौधशाला से निकले हुए नेता हैं, सबसे पहले राष्ट्रीय लोक दल से विधायक हुए, भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के कार्यकाल में लक्ष्मी नारायण जी को छाता क्षेत्र से विधायक बनाया बनाया गया। वहीं स्व. चौधरी अजित सिंह ने कई बार राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ाया, रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने जिला पंचायत में समर्थन देकर उनकी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया।
चौधरी लक्ष्मी नारायण यह भूल गए कि राष्ट्रीय लोकदल के बहुत एहसान उन पर है ,वह बौखलाहट में यह भी भूल गये कि जिस दल ने मुझे मंत्री बनाया है उसके खिलाफ भी पार्टी के बंटाधार करने तक की बात कह गये, इससे जाहिर होता है कि राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के साथी पार्टी भाजपा के प्रति भी वफादार नहीं है, इस दौरान अतुल सिसोदिया उर्फ लवी भईया, रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर, डॉ. यशपाल सिंह बघेल, बाबूलाल प्रमुख अनूप चौधरी, कुंवर चंद्र रावत, चौधरी जगपाल सिंह छाता, रामवीर सिंह भरंगर मुकेश प्रमुख राया, सुरेश भगतजी, जयवीर सिंह छाता, भोला भैय्या, रविंद्र नरवार, जयवीर सिंह भूडरी, श्याम सुन्दर प्रधान, वसीम भाई आदि