
शिक्षक विधायक संसद में उठाएं ऑफलाइन ट्रांसफर का मुद्दा
शिक्षक विधायक संसद में उठाएं ऑफलाइन ट्रांसफर का मुद्दा
-एक मंच पर आएं सभी गुट और शिक्षक विधायक-डॉ0 वेदप्रकाश
मथुरा। करीबन साढ़े सत्रह सौ शिक्षकों, शिक्षिकाओं और संस्था प्रधानों की ऑफलाइन ट्रांसफर लिस्ट को निर्गत कराए जाने के लिए सभी शिक्षक संगठनों एवं सभी शिक्षक विधायकों को एक मंच पर आकर एकजुट होकर तब तक आंदोलन के लिए एकजुट किया जा रहा है, जब तक शासन द्वारा ऑफलाइन ट्रांसफर की लिस्ट निर्गत नही हो जाए, प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 वेदप्रकाश ने कहा, माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने ठकुराई गुट के संरक्षक रमेश सिंह को मौखिक आश्वासन दिया था कि रक्षाबंधन से पूर्व ऑफलाइन ट्रांसफर की लिस्ट निर्गत कर दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता और शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक के स्तर से भी लिखित में आदेश निर्गत हो चुके थे कि 31 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन ट्रांसफर की सूची निर्गत कर दी जाएगी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री का मौखिक निर्देश और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के लिखित आदेश ऑफलाइन ट्रांसफर के संदर्भ में हवा हवाई साबित हो गए हैं जिसकी वजह से लगभग साढ़े सत्रह सौ शिक्षकों शिक्षिकाओं और संस्था प्रधानों में और उनके परिवारी जनों में ऑफलाइन ट्रांसफर की अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है और सभी के अंदर मानसिक अवसाद पैदा हो गया है।
धुव कुमार त्रिपाठी, राज बहादुर सिंह चंदेल सहित सभी शिक्षक विधायक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संगठन के सभी गुटों जैसे शर्मा गुट, चेतनारायण, ठकुराई, एकजुट, पांडेय, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सहित सभी शिक्षक संगठन के संरक्षक, अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं समस्त प्रदेश के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी आपसी मतभेदों और ऑफलाइन ट्रांसफर कराए जाने में अपने अपने श्रेय लेने की होड़ को त्याग कर ऑफलाइन ट्रांसफर की सूची को उत्तर प्रदेश शासन से निर्गत कराए जाने के लिए एक मंच पर आकर एकजुट होकर तब तक संघर्ष करेंगे जब तक कि शासन ऑफलाइन ट्रांसफर की लिस्ट को निर्गत न कर दे, 11 अगस्त से विधान सभा का सत्र प्रारंभ हो गया है ।