
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : अभियान का किया गया शुभारंभ
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : अभियान का किया गया शुभारंभ
-14 अगस्त को चलेगा मॉप अप राउंड, दवा खाने से छूटे मिलेगी दवा
मथुरा । जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान शुरू हो गया है, अभियान का शुभारंभ पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल सिविल लाइन में पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज यादव द्वारा उपस्थित बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर किया गया, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई गई ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक कुमार ने बताया कि एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर किशोरियों में कृमि संक्रमण होने की आशंका रहती है। कृमि संक्रमण के कारण कुपोषण भी हो जाता है। पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते है , इसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है, अपील की गई कि वह अपने एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को 10 फरवरी को चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के दौरान अल्बेंडाजोल की दवा जरूर खिलाएं, कृमि मुक्ति अभियान बच्चों को स्वस्थ रखने की दिशा में एक कदम हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया समन्वयक डॉ0 पारुल शर्मा ने बताया कि इस अभियान को आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्कूलों के सहयोग से चलाया जायेगा, एक से 5 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को, 6 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों, ईट भट्टों पर कार्य करने वाले और घुमन्तू लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से और किशोर जुबेनाइल होम में प्रभारी अधीक्षक के माध्यम से 06 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा खिलाई जाएगी।
डीसीपीएम के मुताबिक, अभियान के बाद 14 अगस्त को जनपद में मॉप अप राउंड चलाया जाएगा जिसमें स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर कृमि मुक्ति दिवस के दिन जो लाभार्थी अनुपस्थित रहने या किन्हीं अन्य कारणों से दवा खाने से वंचित रह जायेंगे, उनकी सूची तैयार कर मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी, इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य, डॉ0 भूदेव सिंह, डॉ0 रोहिताश सिंह, अर्बन कॉर्डिनेटर फौजिया खानम आदि मौजूद रहे ।