
द्वारिकाधीश में 16 मनेगी जन्माष्टमी, तैयारियों को दिया गया मूर्त रूप
द्वारिकाधीश में 16 मनेगी जन्माष्टमी, तैयारियों को दिया गया मूर्त रूप
मथुरा। पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया के श्रावण मास के सभी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अब मंदिर जन्माष्टमी पर्व की तैयारी पूरे जोर-जोर से प्रारंभ हो चुकी है, तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश व मंदिर के गोस्वामी डॉ0 वागीश कुमार महाराज की आज्ञानुसार अजन्मे के जन्म की पूरी तैयारी के साथ मनाया जाएगा, ठाकुर द्वारकाधीश महाराज हीरा, जवाहरात से जड़ित श्रृंगार को धारण करेंगे और आने वाले भक्तों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
श्री तिवारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन के द्वारा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मिलकर मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी दे दी गई है और संपूर्ण व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी जिससे किसी भी यात्री को कोई असुविधा ना हो, बताया कि जन्माष्टमी पर्व वाले दिन 16 तारीख को आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा जिस पर प्रशासन की ओर से मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा और अन्य दो द्वारों से तीर्थ यात्रियों को निकास कराया जाएगा ।