
एमएसपी पर कानून बनाए सरकार, किसानों ने की मांग
एमएसपी पर कानून बनाए सरकार, किसानों ने की मांग
-किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा-ऋषिपाल अंबावता
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन अंबावता का मांट तहसील में जावरा रोड पर श्याम फार्म हाउस में किसान अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें संगठन के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया, किसान अधिवेशन में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है, दिल्ली में चले 13 महीने के आंदोलन में सरकार ने कहा था कि हम एमएसपी पर सख्त कानून बनाएंगे लेकिन सरकार अपने वायदे से मुकर गई और किसानों के साथ बहुत बड़ा छलावा किया है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ होना चाहिए , पूरे देश में एक समान बुढ़ापा पेंशन मिलनी चाहिए, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करना चाहिए और वर्तमान समय में डीएपी और खाद पर हो रही कालाबाजारी को तुरंत रोकना चाहिए, किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल पा रहा है, वहीं मथुरा आगमन पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली है, मथुरा आना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है ।
वहीं प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि मेरी पृष्ठभूमि किसान परिवार से है, मैंने स्वयं किसान परिवार में जन्म लिया है और मैं किसानों के दर्द को भली भांति जानता हूं, सरकार को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए, उन्होंने वर्तमान समय में खाद और यूरिया की समस्या पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद में किसानों को खाद एवं यूरिया नहीं मिल पा रहा है, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश सचिव डॉ. सत्यपाल सिंह कुंतल, जिला महासचिव गिरीश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, विष्णु पुजारी, संतोष कटारा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्याम सुंदर शर्मा को श्री कृष्ण एवं राधा का चित्र भेंट किया और पटका पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन मनवीर सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमरजी ने की, अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रधान, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन सिंह, जिलाध्यक्ष लखनऊ राजकुमार यादव, जिला अध्यक्ष इटावा गुरवेश यादव, जिला उपाध्यक्ष मथुरा ठाकुर रामकुमार सिंह, जिला सचिव राकेश फौजदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश भारद्वाज, अकबर खान, प्रदीप अग्रवाल, चेयरमैन योगेश उर्फ भूरा, तहसील अध्यक्ष मांट जगदीश निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष नौहझील अंकित चौहान, कोषाध्यक्ष विजय पाठक, दयाराम पाठक, ठाकुर सुदर्शन, जगदीश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।