
राजस्व वसूली : आगरा मण्डल में मथुरा अव्वल तो आगरा रहा फिसड्डी
राजस्व वसूली : आगरा मण्डल में मथुरा अव्वल तो आगरा रहा फिसड्डी
-आगरा में अमीनों द्वारा की गई वसूली की जांच करने को लेकर दिये सख्त निर्देश
मथुरा । मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई जिसमें वसूली में मथुरा अव्वल रहा जबकि आगरा सबसे पीछे रहा है, आगरा मण्डल में वाणिज्य कर में मथुरा में अच्छी वसूली की गयी और अन्य जिलों में वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गये। स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन में आगरा में प्रति अमीनवार वसूली इस माह भी सबसे कम रही।
मण्डलायुक्त द्वारा मांग धनराशि के सापेक्ष वसूली करने एवं पोर्टल पर अंकित मांग वसूली कम दिखाए जाने पर एक बार जांच करने के निर्देश दिए, इसके अलावा शासन स्तर से सभी जिलों में भेजी गयी पुरानी आरसी के सापेक्ष भी वसूली किए जाने के निर्देश दिए, परिवहन मद में मथुरा की प्रगति अच्छी रही है, विद्युत में आगरा में मांग के अनुसार वसूली करने, खनिज मद में आगरा में हुई वसूली के डेटा को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए, ओवर ऑल वसूली की समीक्षा में मथुरा की सबसे अच्छी प्रगति एवं आगरा में मांग के अनुसार वसूली प्रगति कम रही है ।
मथुरा और फिरोजाबाद में भी वसूली पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अंत में अवर न्यायलयों को प्रेषित लगभग 1612 मांग पत्र उपलब्ध न कराये जाने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। सभी न्यायालयों की सूची जारी करते हुए मांग पत्रावली उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गये, बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, जिलाधिकारी मथुरा सीपी सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त आगरा शुभांगी शुक्ला सहित सभी अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी व तहसीलदार मौजूद रहे ।
राजस्व वसूली के बाद कर करेत्तर मासिक व क्रमिक वसूली की भी आयुक्त द्वारा मण्डलीय समीक्षा की गयी, वाणिज्य कर माह लक्ष्य वसूली में आगरा की सबसे खराब प्रगति एवं खराब रैकिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी, वहीं अन्य जिलों की अपेक्षा मथुरा की प्रगति अच्छी रही, आबकारी में आगरा व फिरोजाबाद लक्ष्य प्राप्ति से काफी पीछे रहे, विद्युत विभाग में विगत वर्ष की तुलना में मथुरा में सबसे कम प्रगति होने पर अधिकारियों से सवाल जबाव तलब किए गये, फिरोजाबाद और मैनपुरी में वसूली लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देश दिए गये ।