
मथुरा के भूतेश्वर स्थित खाटू श्याम मन्दिर की महत्ता
मथुरा के भूतेश्वर स्थित खाटू श्याम मन्दिर की महत्ता व स्थापना
उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के मध्य स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के निकट स्थित खाटू श्याम मंदिर की बहुत मान्यता है, यह मंदिर भगवान कृष्ण के ही एक रूप, खाटू श्याम जी को समर्पित है, भक्तजन मानते हैं कि इस मंदिर में आकर सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं, मथुरा के इस खाटू श्याम मन्दिर में अक्सर खाटू नरेश श्याम बाबा के कीर्तन जैसे भव्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं जिनमें सैंकड़ों की संख्या में श्याम भक्त सहभागिता कर पुण्य लाभ कमाते हैं ।
$श्री खाटू श्याम मंदिर की महत्ता:
💐कलियुग के देवता: खाटू श्याम जी को कलियुग का देवता माना जाता है इनको श्याम बाबा के नाम से भी जाना जाता है, श्याम बाबा अपने सभी भक्तों की हर एक मनोकामना पूरी करते हैं और उन्हें सभी दुखों से मुक्ति दिलाते हैं ।
💐महाभारत से संबंध : मान्यता है कि खाटू श्याम जी, महाभारत के वीर बर्बरीक का ही अवतार हैं जिन्होंने भगवान कृष्ण को अपना सिर दान कर दिया था।
💐भक्तों की मनोकामनाएं : भक्तजन मानते हैं कि खाटू श्याम जी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और उनके जीवन में सुख-शांति लाते हैं ।
💐कष्टों से मुक्ति : माना जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से खाटू श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना करता है, उसे जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है ।
💐सुख-शांति : खाटू श्याम मंदिर में आकर पूजा करने से घर में सुख-शांति और प्रसन्नता का वातावरण बनता है ।
💐भगवान कृष्ण का स्वरूप : खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण का ही एक रूप माना जाता है इसलिए उनकी पूजा करने से भगवान कृष्ण की भी कृपा प्राप्त होती है।
मथुरा शहर के भूतेश्वर में स्थित खाटू श्याम मंदिर के महंत भवानी पण्डित जी और हेमू पण्डित जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मन्दिर की स्थापना 14 जून 2023 को की गई थी, खाटू श्याम का यह मंदिर भक्तों के लिए एक पवित्र स्थान है, जहां वह अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान खाटू श्याम का आशीर्वाद लेने आते हैं, खाटू श्याम मंदिर की मान्यता है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं, खाटू श्याम को भगवान कृष्ण का ही एक रूप माना जाता है और उन्हें "श्याम", "खाटू वाला श्याम", "कलयुग का अवतार", "दीनों का नाथ", और "खाटू नरेश" जैसे नामों से भी जाना जाता है ।