
कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांवपेंच
कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांवपेंच
मथुरा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कस्वे में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन गोंगा मार्ग पर आयोजित हुआ जिसमें दूरदराज क्षेत्र से आये पहलवानों ने दांवपेंच दिखाकर अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हराकर जीत हासिल की। दंगल का शुभारंभ आयोजक केहरी पहलवान व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र सिंह रावत ने दो पहलवानों के मध्य हाथ मिलवाकर किया।
दंगल में हसन पहलवान राया ने अंकित पहलवान मथुरा, आसिफ पहलवान राया ने भोला पहलवान मांट , भोला पहलवान करील ने आसिफ पहलवान अलीगढ़ , सचिन पहलवान तिरवाया ने अरमान पहलवान मथुरा , विवेक पहलवान गुडेरा ने रिहान पहलवान मथुरा , ललित पहलवान मंशादेवी ने पंकज पहलवान मथुरा को हराकर जीत हासिल की। सुनील मथुरा आकाश तेहरा, सुमित मांट कृष्णा अडींग , अंकित गुडेरा निखिल मथुरा , सोनू तिरवाया गोपाल मथुरा ,मनोज मथुरा सचिन सौंख , सोनू तिरवाया विकास सोंख , शिवा मथुरा मनीष सारस , सचिन सारस विश्वजीत सोंख की कुश्ती बराबरी पर छुटी। विजयी पहलवानों को दंगल कमेटी द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान हरिओम पहलवान विपिन पहलवान नरेंद्र रावत छोटू अग्रवाल सलीम खान शेखर अजित पहलवान विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका निहाल सिंह ने निभायी।