
कान्हा जन्म की खुशी में पूरी तरह डूबा रहा ब्रज
कान्हा जन्म की खुशी में पूरी तरह डूबा रहा ब्रज
-मठ मंदिरों में मनाया गया नंदोत्सव, धन्य हुए श्रद्धालुजन
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन ब्रजमंडल कान्हा के अवतरण की खुशी में डूबा रहा, जगह-जगह भगवान के जन्म की खुशियां मनाई गयीं, भण्डारे लगाये गये, कान्हा को पालने में झुलाया गया, मठ मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में उपहार लुटाये गये, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित केशवदेव मंदिर, वृंदावन के राधारमण मंदिर, राधादामोदर, प्रियाकांत जू मंदिर सहित अनेकों मंदिरों में देखने को मिले ।
इस मौके पर छीछी लीला के साथ लाला की खुशी में जमकर उपहार लुटाए गए, भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में रविवार 10 बजे से नंदोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षाेल्लास और भव्यता के साथ किया गया, मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि परंपरा के अनुसार नंदोत्सव में मंदिर के मुखिया नंद बाबा और यशोदा मैया की वेशभूषा धारण कर शामिल हुए।
उन्होंने श्रद्धालुओं को लाला जन्म की बधाइयां दीं और इस अवसर पर खेल खिलौने, वस्त्र, आभूषण तथा अन्य धन-दौलत निछावर कर भक्तों को आनंदित किया, श्रद्धालु इन दानों को पाकर भाव-विभोर हो उठे और पूरे वातावरण में भक्ति एवं उल्लास का संगम देखने को मिला, मंदिर प्रांगण "हाथी-घोड़ा-पाल की, जय कन्हैया लाल की" जैसे उत्साहपूर्ण जयकारों से गूंज उठा, भक्तों ने तालियां बजाकर और पुष्पवृष्टि कर ठाकुरजी का अभिनंदन किया, नंदोत्सव के दिन भी बाजार में जगह जगह प्रसाद वितरण हुआ, दिन भर भण्डारे चलते रहे लेकिन भण्डारों में खिचडी का प्रसाद वितरित किया गया, ब्रज की परंपरा के अनुषार भण्डारों का स्वरूप भी बदल गया।