
राधा कालिंदी कुंज में मनाया गया अनूठा नंदोत्सव, भावभिवोर हुए लोग
राधा कालिंदी कुंज में मनाया गया अनूठा नंदोत्सव, भावभिवोर हुए लोग
मथुरा । जयसिंहपुरा मथुरा स्थित राधा कालिंदी कुंज वेलफेयर सोसायटी ने नन्दोत्सव को कुछ अनूठे अंदाज में ही मनाया, पूरी कालोनी में नन्दबाबा और यशोदा मैया की बाल स्वरूप कन्हैया के साथ शोभायात्रा निकाली गई, बैंड बाजों की धुन पर कॉलोनी निवासी और सभी भक्तगण नाचते झूमते हुये पूरी मस्ती में एक दूसरे को नन्द घर आनन्द भये और यशोदा जायो ललना की बधाई देते चल रहे थे, जगह जगह मेवा मिष्ठान की खातिरदारी अपने आप मे द्वापर युग के नन्द घर आनन्द भये की अनुभूति करा रही थी ।
नन्द बाबा के स्वरूप में कॉलोनी निवासी विजय अग्रवाल और यशोदा के रूप में उनकी पत्नी सोनी अग्रवाल ने मनमोहक तरीके से बखूबी इस कार्य को निभाया। बाल गोपाल के स्वरूप में कॉलोनीवासी अजय और नेहा की नन्ही, प्यारी सी बिटिया अनिका के बाल स्वरूप ने सबका मन मोह लिया, अध्यक्ष सुमित अग्रवाल के अनुसार कॉलोनी में स्थित मंदिर प्रांगण में हुये आयोजन में मंत्रोच्चार से वातावरण को पण्डित संजू पाठक ने भक्तिमय बना दिया।
वहीं कृष्णकुमार शर्मा की भजन मंडली के भजनों पर श्रोता झूम उठे। नंदबाबा की शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में अमित अग्रवाल सर्राफ़, रिंकू अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल, सचिन चौधरी, सुशील तिवारी रहे, अमरनाथ, रतन माहेश्वरी, बृजगोपाल अग्रवाल, विजय शर्मा, भूरी शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम सफलता से सम्पन्न हुआ, हर्ष अग्रवाल, मोहन श्याम शर्मा, दीपक गोयल सर्राफ़, संजय, उमेश, विनीत अग्रवाल, अमित सर्राफ़, उदय अग्रवाल, प्रांजुल, रितिक, प्रांशु अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सतीश गोयल सर्राफ़, संजय सर्राफ़, संजय, राजकुमार सेन, नीत त्रिपाठी, राजकुमार अग्रवाल, सुयश अग्रवाल, मुनीष गॉड, प्रदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, श्रेष्ठ अग्रवाल आदि रहे ।