मथुरा : बरेली जयपुर हाईवे पर चार घण्टे तक रही दहशतगर्दी

मथुरा : बरेली जयपुर हाईवे पर चार घण्टे तक रही दहशतगर्दी 
-टैंकर और केमिकल में चार घंटे तक उठती रहीं आग की लपटें, झुलसे तीन दमकलकर्मी 
   मथुरा । जनपद के बरेली जयपुर हाइवे पर चार घंटे दहशत भरे रहे, महावन क्षेत्र में सडक हादसे में हाइवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया, इसके बाद टैंकर में आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि लपटें 20 फीट ऊंची थीं, एक किलोमीटर तक आग की लपटें देखी जा सकती थीं, रात का समय होने के चलते आसपास लोग नहीं थे जिसकी बजह से कोई भी बड़ी जनहानि होने टल गई ।


    बताया जा रहा है कि टैंकर चालक ने भी कूदकर जान बचा ली, इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिससे टैंकर के बारे में जानकारी जुटाई जा सके, घटना सुबह करीब चार बलदेव क्षेत्र में गांव मनोहरपुर के पास हुई। आग लगने की सूचना पर महावन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, रिफाइनरी से भी दो फॉम टैंडर बुला लिये गये, ज्वलनशील केमिकल के आग पकड़ने की वजह से आसपास दहशत का माहौल हो गया । 
  पुलिस ने एहतियाती कदम उठाये और लोगों को घटनास्थल से दूर किया। आग पर दमकल विभाग की छडह गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत क बाद काबू पाया, इस दौरान अग्निशमन विभाग के एफएसएसओ, एक फायरमैन व एक होमगार्ड झुलस गये। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर में कुल चार टैंक थे, जिनमें से एक टैंक फट गया। केमिकल सडक पर फैल गया इसके बाद आग और भड़क गई। टैंक धमाके के साथ फटा आसपास के इलाके में धमके की आवाज से लोग जग गये। बाहर निकले तो हाइवे पर आग की तेज लपटें उठती हुई दिखाई दीं ।
    आग पर काबू पाने के लिए मांट, भूतेश्वर और रिफाइनरी अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों मौके पर पहुंची, मांट फायर स्टेशन के एफएसएसओ (फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर) किशन सिंह व फायरमैन शाकिर के ऊपर केमिकल आकर गिर गया जिससे दौनों झुलस गये, दोनों को स्वर्ण जयंती में भर्ती कराया गया है, मौके पर टेक्निकल टीम को भी बुला लिया गया था। केमिकल का सैंपल लेकर रिफाइनरी लैब के भेजा गया जिससे मालूम पड़ सके कि कौन सा कैमिकल परिवहन कर ले जाया जा रहा था। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों ओर के यातायात को रोक दिया और पुलिसकर्मी तैनात रहे।
   एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि महावन थाना क्षेत्र में सुबह एक सडक दुर्घटना हुई है, एक ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर राया की तरफ से रिफाइनरी की तरफ जा रहा था, टैंकर पलट जाने के कारण आग लग गई, लगभग साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। तत्काल महावन थाने की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को सम्हाला। फायर विभाग की टीम पहुंची। दो फोम टैंडर सहित कुछ छह फायर टैंडर मौके पर पहुंचे। ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से दी फोम टैंडर रिफाइनरी से मंगवाये गये थे। फायर फाइटिंग टीम के तीन कर्मचारी झुलस गये हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत खतरे से बाहर है। मौके पर टैंकर का चालक नहीं मिला है। उसकी तलाश कर यह पता लगाया जाएगा कि टैंकर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था। जो भी तथ्य पाए जाएंगे उसके आधार पर इसमें वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 957001
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2025 InzealInfotech. All rights reserved.