
एसआईआर के विरोध में सपाइयों ने जताया विरोध
एसआईआर के विरोध में सपाइयों ने जताया विरोध
-पैदल मार्च करते हुए पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय, सौंपा ज्ञापन
मथुरा। चुनाव आयोग पर एसआईआर की आड़ में बिहार से 65 लाख लोगों के वोट, वोटर लिस्ट से हटाने और उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर की गई गड़बड़ी व पीडीए के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाकर गलत तरीके से अवैध लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाने का आरोप समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी ने लगाया है।
समाजवादियों ने राजकीय छात्रावास से पैदल मार्च करते हुए वोट चोर गद्दी छोड़, चुनाव आयोग की मनमानी नही चलेगी नही चलेगी जैसे नारे लगाते हुए महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे चुनाव आयोग द्वारा पीडीए के लोगों के वोटर लिस्ट से नाम हटाकर वोट डालने से वंचित करना और अवैध रूप से वोटर लिस्ट में नाम जोड़कर धोखाधड़ी करने वाला कृत्य किया गया है। भारतीय संविधान को खत्म करने के साथ साथ पीडीए के लोगों के साथ धोखा है ।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद ने संयुक्त रूप से कहा कि चुनाव आयोग भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। ऐसे चुनाव आयोग को अभिलंब बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए, इस दौरान बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव होरीलाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद, रिषि अग्निहोत्री, महानगर महासचिव अभिषेक यादव, अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष सचिन पहलवान, हरिओम यादव, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सैनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष इमरान अब्बास, महानगर सचिव दाऊदयाल शर्मा, जय शर्मा, शिवम शर्मा, कृष्णा यादव, मुकेश, सचिन शर्मा, सोनू सागर, सुभाष बघेल, कृष्णा सैनी, पीतम सैनी आदि उपस्थित थे ।