
प्रशिक्षु कलाकारों ने किया नंदोत्सव लीला का भव्य मंचन
प्रशिक्षु कलाकारों ने किया नंदोत्सव लीला का भव्य मंचन
मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्रीकृष्णोत्सव 2025 के अंतर्गत गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी परिसर के मुक्ताकाशीय मंच (ओपन एयर थिएटर) पर संस्थान के प्रशिक्षु कलाकारों ने नंदोत्सव लीला भव्य मंचन किया गया। ये मंचन संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक-बालिकाओं ने कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया, लीला का निर्देशन संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश खन्ना ने किया। संयोजन एवं समन्वय संस्थान के कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने किया ।
इससे पूर्व दीप प्रज्वलन पार्षद घनश्याम चौधरी, डॉ0 उमेश चंद्र शर्मा, प्रो0 दिनेश खन्ना, संध्या मिश्रा आदि ने किया, नृत्य-प्रशिक्षण रोचना शर्मा द्वारा दिया गया, सह संयोजक व शिव जी की भूमिका में मोहिनी कृष्णदासी की रही। वस्त्र विन्यास रितु सिंह ने किया। संगीत की संगति में सुनील पाठक, आकाश शर्मा, मनमोहन कौशिक एवं दीनानाथ ने योगदान दिया, मंचन में लगभग 35 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिनमें कामिनी शर्मा प्रमुख थीं, बिहारीशरण दास की भजन प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया, उनका सहयोग फिरोजाबाद के शिवम व अन्य कलाकारों ने किया ।