
जनप्रतिनिधियों के आवास पर प्रदर्शन को जा रहे थे किसानों, पुलिस ने रोका
जनप्रतिनिधियों के आवास पर प्रदर्शन को जा रहे थे किसानों, पुलिस ने रोका
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में किसानों का रेलवे के भूमि अधिग्रहण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 66 वें दिन भी जारी रहा, धरना स्थल से कुछ किसान, महिलाएं एवं यूनियन के कार्यकर्ता सांसद हेमा मालिनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के आवास पर विरोध करने के लिए निकले थे। रास्ते में पुलिस ने इन लोगों को रोक दिया।
किसानों ने मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के वृंदावन आवास पर जाकर ढोलक घुंघरू भेंट करने का कार्यक्रम तय किया था। इसी के साथ मथुरा के सभी जनप्रतिनिधियों को उनके आवास पर जाकर चूड़ियां भेंट करनी थी लेकिन उससे पहले ही रास्ते में पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोक दिया। किसान सांसद विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। किसानों का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की, जैत थाने के इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने किसानों को आश्वासन दिया आपकी सभी मांगों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाएंगे। उनके काफी प्रयास के बाद वे माने।