
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की मथुरा में 30 को होगी समीक्षा बैठक
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की मथुरा में 30 को होगी समीक्षा बैठक
-राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में होंगी समीक्षा बैठकें
-नेता विधान परिषद दल व पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल भैया" के नेतृत्व में 21 से 31 तक होंगी समीक्षा बैठक
लखनऊ । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने को लेकर 21 से 31 अगस्त तक नेता विधान परिषद दल एवं पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जनपदों में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है व जनपदवार समीक्षा बैठकों की सूची जारी कर दी गई है, इसी क्रम में मथुरा जनपद में भी 30 अगस्त गुरुवार को दोपहर एक बजे सर्किट हाउस मथुरा में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है ।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती देने के लिए प्रदेश कार्यसमिति के साथ ही जिला समितियों को भी सक्रिय किये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, पार्टी को जिला, तहसील, ब्लॉक व ग्रामीण स्तर पर सभी इकाइयों पर गठित करने के साथ ही सक्रिय करने और राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के विचारों को जजं-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेता व विधान परिषद के नेता एवं पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया प्रदेश के बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बस्ती, कानपुर, सन्त कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बलिया, बलरामपुर, कुशी नगर, बहराइच, लखनऊ, बरेली आदि सभी जनपदों की अध्यक्षता में समीक्षा बैठकें 21 से 30 अगस्त तक आयोजित होंगे जिसमें अक्षय प्रताप सिंह स्थानीय लोगों से समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान कराने के साथ ही पार्टी की गतिविधियों व विचारों से अवगत करायेंगे, मथुरा में 30 अगस्त शनिवार को होने वाली समीक्षा बैठक में अधिक से अधिक की संख्या में भाग लेने व समीक्षा बैठक को सफल बनाने की अपील की गई है ।