
मोबाइल डाटा से देह व्यापार के असली गुनहगारों का होगा राजफाश
मोबाइल डाटा से देह व्यापार के असली गुनहगारों का होगा राजफाश
-सीओ सिटी की निगरानी में खंगाले जा रहे आरोपितों के मोबाइलों में छिपे राज
-शुक्रवार की रात कृष्णा नगर के दो स्पा सेंटरों से हिरासत में लिए गये थे 19 युवक-युवती
मथुरा । थाना कोतवाली क्षेत्र बैंक कॉलोनी, लिंक रोड स्थित हेवन स्पा सेंटर व कृष्णा नगर चौराहा के पास स्थित ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून पर हुई कार्यवाही के बाद पॉश इलाके में चर्चा चल निकली हैं, लोगों का कहना है कि मोटी कमाई के लिए लोगों ने शहरी क्षेत्र में जगह,-जगह देह व्यापार के अड्डे खोल रखे हैं, पुलिस इस ओर कार्रवाई करने में कतरा रही है, कुछ समय पूर्व हाईवे पर स्थित एक प्लाजा में भी स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा था, यहां बड़ी संख्या में युवक युवती मिले थे ।
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को पकडा गया है उनमें एक स्पा सेंटर का संचालक भी शामिल है, इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी चार युवक और 15 युवतियों सहित कुल 19 लोगों को पकड़ा है जबकि असली खिलाड़ी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, दोनों जगह पुलिस ने जाल बिछा कर कार्यवाही को अंजाम दिया, सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अभी तक कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे इस काम को चलाने के लिए दोनों जगहों से कुछ लोगों को महीनेदारी दी जा रही थी, इन्हीं के संरक्षण में यह धंधा चल रहा था।
पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिससे कि अन्य स्थानों पर हो रहीं इस तरह की गतिविधियों तक भी पहुंचा जा सके जिन लोगों को पकडा गया है उनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है, उनके मोबाइलों की भी गहता से जांच की जा रही है, अधिकारी अभी इस मामले में अधिक कुछ भी बताने से बच रहे हैं, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यदि इस तरह कोई कोई मामला आएगा, तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, अभी मोबाइल की जांच सीओ सिटी कर रही हैं।