
ब्रज में उमड़ेगा उत्सवों का सैलाब, भक्ति में डूबेगा ब्रज क्षेत्र
ब्रज में उमड़ेगा उत्सवों का सैलाब, भक्ति में डूबेगा ब्रज क्षेत्र
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने के बाद कान्हा की नगरी एक बार फिर उत्सवों के उल्ला में डूबने को तैयार है, 26 से 31 अगस्त तक ब्रज में लगातार कई धार्मिक आयोजन होंगे जिनमें बलदेव छट और राधाष्टमी के महत्वपूर्ण आयोजन भी शामिल हैं, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी यानी 31 अगस्त को राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, मुख्य आयोजन रावल और बरसाना में होंगे, बरसाना में इस बार राधाष्टमी पर्व पर 15 से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है, 29 अगस्त को राधा जी की सखी ललिता जी का जन्मदिन मनाया जाएगा, भाद्रपद शुक्लपक्ष की छठ को ऊचागांव में सिथत ललिता अटा अटोर नामक पहाड़ी पर बने भव्य ललिता मंदिर में दोपहर बारह बजे ललिता जी का अभिषेक होगा। प्रधान सखी के प्राकट्योत्सव पर ऊंचागांव में ललिता सखी का अभिषेक ब्रजाचार्य नारायण भट्ट के वंशजों द्वारा किया जाता है, इसी दिन ब्रज के राजा बलदेव का जन्मदिन बलदेव छट के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा ।
मुख्य कार्यक्रम बलदेव स्थित दाउजी मंदिर पर आयोजित होगा, इस दिन कई जगह वायगीरों के मेला लगते हैं, भगवान बलभद्र को शेष अवतार कहा गया है। इस दिन सांप और अन्य विषैले जीवों के कोटे लोगों उपचार किया जाता है, 28 अगस्त को ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और इससे एक दिन पहले यानी 27 अगस्त को चट्टा चौथ यानी गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा, गणेश पंडाल सजाए जाएंगे और गणपति बप्पा मोरिया के स्वरों से कान्हा की नगरी गूंज उठेगी। बाजार में गणेश जी की आकर्षक प्रतिमाओं की खरीदारी शुरू हो गई है, वैदिक पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 26 अगस्त को दोपहर एक बजकर 54 मिनट पर होगा, इसका समापन 27 अगस्त की दोपहर तीन बजकर 44 मिनट पर होगा। चूंकि उदया तिथि मान्य होता है इसीलिए इस साल गणेश चर्तुथी का पर्व 27 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। हर साल गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। इस साल यह 7 सितंबर, रविवार को होगा।