
प्रशासन राहत देने में रहा नाकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कराया समाधान
प्रशासन राहत देने में रहा नाकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कराया समाधान
मथुरा। जलभराव की समस्या से जूझ रहे गावों को जिला प्रशासन फौरी राहत नहीं दे सका है, अब जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने निजी खर्चे पर अलग अलग गावों से पहुंच रहे लोगों की मांग काम करने की बात कही है। बरसात के कारण ग्रामीण अंचलों में खेतों में जलभराव, गांवों के संपर्क मार्गों में हुए जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने स्वयं के निजी खर्चे पर कई पम्प सेट और वर्मा सेट कई ग्राम पंचायतों में लगवाने का कार्य शुरू करवा दिया है ।
उनके निर्देश पर जिपंअ प्रतिनिधि देवी सिंह (डीएम) ने पैंठा ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत बछगांव, नगला सबला बेरू गुलाल ग्राम, सोन ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत लालपुर, ग्राम पंचायत पाली बधार, भूरिया नगला, नगला छिंगा आदि ग्राम पंचायतों में जल निकासी के लिए पम्प सेट और वर्मा सेट लगावा दिए है, जहां निरंतर जल निकासी का कार्य जारी है। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने ग्रामीणों से कहा आपकी हर समस्या मेरी है आपका हर दुख-दर्द मेरा है, मैं आपके साथ खड़ा हूं, किसानों की गेंहू की फसल की बुवाई में देरी ना हो और किसी भी किसान की बुवाई के बिना ज़मीन रह ना जाये उसके लिए पानी निकासी की समस्या का समाधान कराया है। देवी सिंह उर्फ डीएम ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण खेतों में जलभराव और गांवों के रास्ते पानी भरने से रूक गए थे, जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान चल रहे थे, जिसकी शिकायत लेकर ग्राम प्रधान और ग्रामीण जनता दर्शन में पहुंचे थे, जिसका निदान जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी निजी खर्चे पर करवाया है।