
पांच लाख एकड़ की जमीन, अब 5 लाख गज में बिक रही है-लक्ष्मीनरायण
पांच लाख एकड़ की जमीन, अब 5 लाख गज में बिक रही है-लक्ष्मीनरायण
-कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया 10 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
मथुरा । नगर पंचायत बरसाना में 10 करोड़ की विकास परियोजना का लोकार्पण करते हुए प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि श्री राधा रानी के जन्मोत्सव पर बरसाना नगर पंचायत को इस तरह सजाया जाये कि लगे जैसे सभी घरों में राधा रानी का जन्म हुआ है, रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, अधिशासी अधिकारी कल्पना बाजपेई के साथ नगर पंचायत द्वारा सभी वार्डों में 10 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया ।
चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि 2017 से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान ब्रज भूमि के विकास में लगा हुआ है, सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने ब्रजभूमि के 7 तीर्थ स्थलों को राजकीय तीर्थ स्थल की मान्यता घोषित की थी, उसके बाद बरसाना की लठमार होली को रंगोत्सव में ब्रांडिंग की गई जिसका स्वरूप पहले के मुकाबले आज पूरे विश्व में जानी जाती है, बरसाना की होली का प्रचार प्रसार देश के सभी हवाई अड्डो व रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि बरसाना की होली का महत्व रामनवमी जैसा हो गया है, जहां 5 लाख एकड़ की जमीन बिकती थी वह 5 लाख गज में बिक रही है, हमारे लिए ये गर्व की बात है, करीब 10 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं, पार्किंग के लिए श्रीराधा बिहारी इंटर कालेज में बारह करोड़ रुपये की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है ताकि जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जाव से लेकर गोवर्धन रोड तक 11 किलो मीटर लंबा का वाईपास मंजूर हो गया है ।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बरसाना में फ्लाई ओवर बनाया जाय। राधा रानी की महिमा बढ़ने से अब यहां लोग उद्योग लगाने की कह रहे हैं जिसके लिए 2 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण करनी पड़ेगी। मेरी मंशा है कि राधा रानी के जन्मोत्सव पर नगर पंचायत के प्रत्येक गांव के साथ बरसाना नगर के प्रत्येक घर को भव्य सजाया जाये। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को ऐसा लगे कि राधा रानी का जन्मोत्सव यहां के प्रत्येक घर में मनाया जा रहा है, नगर पंचायत द्वारा जो भी प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। उसको तुरंत राज्य सरकार पास करेगी। यहां के विकास के लिए मुख्यमंत्री दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं, इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि मनोज चौधरी, सभासद प्रतिनिधि विक्की अग्रवाल, नगर पंचायत के सभासद, कर्मचारी आदि मौजूद थे ।