
राधारानी मंदिर मेला क्षेत्र में होगी आर्टिफिशियल लाइटिंग की चकाचौंध
राधारानी मंदिर मेला क्षेत्र में होगी आर्टिफिशियल लाइटिंग की चकाचौंध
मथुरा । इस बार राधाष्टमी महोत्सव पर ब्रज के विरक्त संत विनोद बाबा महाराज अपनी आराध्या का जन्मोत्सव और अधिक आकर्षक ढंग से मनाने जा रहे हैं, उन्होंने बरसाना सहित राधा रानी मंदिर को 20 लाख की लागत से जगमगाने की तैयारी की है जिसके तहत बरसाना के आसमान में आर्टिफिशियल सितारे जन्मोत्सव के दौरान आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इसके लिए दिल्ली से कारीगरों को बुलाया गया।
श्री धाम बरसाना में 30 व 31 अगस्त की रात्रि में श्री राधा रानी के जन्मोत्सव को लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, कस्बे के प्रिया कुंड पर 8 वाई 6 की कुटिया में रहकर भजन करने वाले ब्रज के विरक्त संत विनोद बाबा महाराज के द्वारा अपनी आराध्या राधा रानी के जन्मोत्सव पर 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक राधा रानी मंदिर के साथ मंदिर जाने वाले रास्तों पर भव्य सजावट कराई जाएगी, विनोद बाबा के शिष्य पंडित बाबा ने बताया कि बाबा महाराज के द्वारा विगत कई वर्षों से लाइटिंग से राधा रानी मंदिर व मंदिर जाने वाले सभी मार्गों को भव्य विद्युत सजावट से सजाते आ रहे हैं, 30 को आर्टिफिशियल लाइटिंग से आसमान में आकाशीय सितारों के माध्यम से जगमगाने का भव्य नजारा दिखाई देगा, उक्त नजारे को देख श्रद्धालु गदगद हो उठेंगे ।