
ऑफलाइन ट्रांसफर की सूची की जाये जारी, शिक्षकों ने की मांग
ऑफलाइन ट्रांसफर की सूची की जाये जारी, शिक्षकों ने की मांग
-राज्यपरिषद की बैठक में भाग लेकर लौटे मथुरा के शिक्षक नेता, हुआ मंथन
मथुरा । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण) की राज्य परिषद की बैठक प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक चेत नारायण सिंह की अध्यक्षता में जय नारायण महाविद्यालय लखनऊ के सभागार में हुई, इसमें कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने प्रदेश सरकार से तत्काल ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत करने की मांग की।
उन्होंने नवीन पेंशन से पुरानी पेंशन में सम्मिलित साथियों के एनपीएस में जमा पैसे को जीपीएफ खातों में हस्तांतरित करने, वित्तविहीन संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देने, एनपीएस के राज्यांश सहित कर्मचारी की कटौती को ब्याज सहित अपडेट करने,विषय विशेषज्ञों को पेंशन योजना मैं सम्मिलित करने एवं अब तक विधान परिषद में उठाए गए प्रश्नों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संघर्षों को और अधिक गतिशील बनाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों द्वारा संघर्षों के बल पर अर्जित उपलब्धियां को छीनने के षडयंत्र किया जा रहे हैं। इन षड्यंत्रों को असफल करने के लिए सभी शिक्षक साथियों को जागरूक रहकर संघर्ष करना ही होगा। उन्होंने एक अगस्त को दिए ज्ञापन के बारे में बताया गया। बैठक में मथुरा जनपद से डा, दिनेश सिंह राणा, मनोज सिंह छौंकर, शिवकुमार सिंह, राकेश ठाकुरेला, कृष्णवीर सिंह, राकेश यादव आदि ने प्रतिभाग किया, बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया ।