जिले में फिर हुई भूसे की किल्लत, पशुपालकों को होगी मुश्किल
जिले में फिर हुई भूसे की किल्लत, पशुपालकों को होगी मुश्किल
-भूसे का एक से दूसरे स्थान पर परिवहन में भी होती है काफी दिक्कत
मथुरा । जनपद में भूसे की किल्लत एक बार फिर हो सकती है, फसल पर भी भूसे की कीमतें आसमान छू रही हैं, पशुपालकों की आने वाले दिनों में मुश्किल और बढ़ने वाली हैं, वहीं दूसरी ओर भूसे का परिवहन भी एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए करना आसान नहीं है, ट्रक से भूसा लादकर ले जाना बहुत महंगा पड़ता है और ट्रैक्टर ट्राली से बेहद असुरक्षित है, राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूसे की ओवरलोड ट्रॉली लगातार दुर्घटना का कारण बन रही हैं, राजमार्ग पर भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से लगातार किसी ना किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना को देखा जा सकता है ।
भूसे से ओवरलोड ट्रॉली के पलटने से पूरे राजमार्ग का ट्रैफिक अवरुद्ध हो जाता है तथा पूरे राजमार्ग पर भूसा ही भूसा फैल जाता है जिससे राजमार्ग पर राहगीरों को मुश्किल होती है और दूसरी दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है, राजमार्ग ही नहीं दूसरे मार्गों पर भी यही स्थित है, घटना प्रबंधन टीम द्वारा ऐसे चल रहें ट्रैक्टर स्वामियों को राजमार्ग टोल प्लाजा पर लगातार समझाया जा रहा है परन्तु अभी भी इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है, इस सम्बन्ध में क्यूब हाईवे के प्रोजेक्ट हेड वैभव शर्मा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को सुन्दर व सुरक्षित बनाने में सहयोग की लगातार अपील की जा रही है ।
वही ओवरलोड ट्रॉली इतनी बड़ी होती हैं कि दूसरे वाहन को निकलने में भी काफी समय लग जाता है, कई बार तेज रफ्तार वाले वाहन ट्राली से टकरा जाते हैं, भूसा उड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर कर रहे लोगों की आंखों में घुसता है, घटना प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग पर आते जाते राहगीरों की यात्रा के लिए हम लोग तत्पर तैयार हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर कर रहे लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाये, यही हमारा लक्ष्य है लेकिन कुछ लोग जानबूझकर ओवरलोड ट्रॉली भरकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ले जाते हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं ।