
वृंदावन के डूब क्षेत्र में ढह गया दो मंजिला मकान, सदमें है परिवार
वृंदावन के डूब क्षेत्र में ढह गया दो मंजिला मकान, सदमें है परिवार
मथुरा । यमुना के खादर में बने मकानों में रह रहे लोगों की मुसीबत अभी कम नहीं हो रही है। यमुना का जलस्तर घट रहा है। पानी कम होने से लोगों ने राहत ली है लेकिन जलभराव से डूब क्षेत्र के मकानों में भारी नुकसान हुआ है, श्याम कुटी मोहनी नगर में सोमवार को बाढ़ के पानी से कमजोर दीवारें अचानक भरभराकर गिर गईं और एक मकान नष्ट हो गया। मकान के गिरने से किसी तरह की कोई जनहानि नही हैं ।
हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है, इन क्षेत्र में लगातार सीलन और जलभराव से मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं। मकान के अंदर फंसे परिजनों को बाहर निकालने में आसपास के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मकान स्वामी जवाहर लाल ने उनका मकान पत्नी के नाम पर है और उन्होंने लोन लेकर मकान बनवाया था लेकिन दो मंजिला मकान अब बाढ़ के पानी की वजह से डर गया है जिससे उनके परिवार के छोटे-बड़े 10 सदस्य और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं पीड़ित मकान स्वामी जवाहरलाल ने प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की है, उनका कहना है कि अब उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं बचा है ।