
शहर में धड़ल्ले से बिक रहे थे नशे के इंजेक्शन, उठ रहे सवाल
शहर में धड़ल्ले से बिक रहे थे नशे के इंजेक्शन, उठ रहे सवाल
-मेडिकल स्टोर की आड में चल रहा था नशे के इंजेक्शन का कारोबार, जखीरा किया बरामद
मथुरा । शहर के मध्य क्षेत्र में खुलेआम नशे के इंजेक्शन धड़ल्ले से बिक रहे थे, नशे के आदी हो चले नशेड़ियों को यह बेहद आसानी से मिल रहे थे, मेडिकल संचालक लम्बे समय से मोटी कमाई कर रहा था, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम एक मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही करते हुए नशे के इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया है ।
मेडिकल स्टोर का संचालक लम्बे समय से नशे के आदी लोगों को नशे के इजेक्शन चोरी छुपे बेच रहा था जबकि आम लोगों को वह मेडिकल स्टोर चालने का भ्रम ही रखता था, कार्यवाही के दौरान मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद रही, थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को इनपुट मिला था कि कोतवाली थाना क्षेत्र में नेपाल होटल से करीब 170 मीटर आगे, माल गोदाम रोड़ पर एक मेडिकल पर नशे के इंजेक्शनों की बिक्री की जा रही है ।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औषधि प्रशासन की टीम की मौजूदगी में पुलिस ने यह कार्यवाही की, मौके से मेडिकल स्टोर संचालक बृजमोहन पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी साकेत पुरी महोली रोड़ थाना कोतवाली गिरफ्तार किया है, अभियुक्त के कब्जे से नशीले इंजेक्शन व सिरिंज बरामद हुई हैं, मेडिकल स्टोर से 500 नशे के इंजेक्शन, 200 सिरिंज के छोटे डिब्बे, 400 हाइटेक निडल बरामद की हैं, कार्यवाही के दौरान अंकुर गौतम पुलिस उपाधीक्षक यू.टी., प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह थाना कोतवाली, स्वाट टीम प्रभारी छोटेलाल, एसआई मांगेराम, एसआई कौशल किशोर, एसआई अरविन्द सिवाल थाना कोतवाली आदि मौजूद रहे ।