
राया : सड़क किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरी स्कूली वैन
राया : सड़क किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरी स्कूली वैन
-स्कूल वैन में सवार कई बच्चे हुए घायल, क्रेन की मदद से बाहर निकाले बच्चे
मथुरा । स्कूल से बच्चों को गांव छोड़ने जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में फिसल गई, हादसे में कई बच्चों को चोट आई हैं, लोगों का कहना है कि चालक घटना के बाद मौके से भाग गया, इससे अभिभावकों में नाराजगी है, राया क्षेत्र में मांट रोड़ पर स्कूल के बच्चों को स्कूल की छुट्टी के बाद गांव सरदारगढ छोड़ने जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गईं।
गनीमत रही की वैन पलटी नहीं, अगर वैन पलट जाती तो हादसा बडा हो सकता था, वैन के गड्ढे में फंसने के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गईं, बच्चें की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड पडे। वैन की खिडकी तोड कर बच्चों को सावधानी पूर्वक बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी थी। पुलिस भी मौके पर पहुं गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, प्रांशु पुत्र लाखन 7 वर्ष, गौरी, मोनिका पुत्री सुभाष 12 वर्ष, अनुज पुत्र सुभाष आदि बच्चें के घायल होने की सूचना पुलिस के पास है, हादसे की सूचना पर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये थे।
स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने बच्चों प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को मथुरा रैफर कर दिया था, बच्चे बेहद डरे सेहमे हुए थे, कस्बा राया क्षेत्र के नीमगांव रोड़ पर स्थित आर0के0 इंटर कॉलेज की स्कूल वैन संख्या यूपी 85 एफटी 4399 के चालक राघवेंद्र पुत्र दाताराम छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रहा था, तभी मांट रोड़ पर गांव थना के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई, अभिभावकों का कहना है कि पूर्व में विद्यालय प्रबंधन से कहा गया था कि वह वेन के चालक को बदल दें जिस पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने कोई ध्यान नहीं दिया ।