
जिला स्तरीय कराटे चौंपियन कप में 150 प्रतिभागी हुए शामिल
जिला स्तरीय कराटे चौंपियन कप में 150 प्रतिभागी हुए शामिल
मथुरा । जिला स्तरीय यूनाइटेड शूटोकॉन कराटे चौंपियन कप का सफल आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में 150 कराटे फाइटरों ने हिस्सा लिया और अपने दमखम, कौशल और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया, चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ खेल भावना का प्रसार करना था, प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये की धनराशि के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
आयोजन को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष बंटी सिद्दकी, जिला सचिव लवली शर्मा, शिराज अहमद और भूपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा, आयोजन के दौरान व्यवस्था, अनुशासन और खेल भावना का शानदार समन्वय देखने को मिला, इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ0 आशुतोष भारद्वाज मौजूद रहे, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता अनूप चौधरी उपस्थित रहे जिन्होंने युवा खिलाड़ियों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, लवानिया पहलवान, तारीख खान, अजयवीर सिंह’ इमामुद्दीन, मनोज कुमार, मोहित, राजिंदर, सिम्मी मालिक, इकरार हुसैन, सुमित गौतम, सोनू शाह, कामना शर्मा, डोली राजपूत, रजिया सिद्दीकी मौजूद थे ।