
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की सीतापुर, शाहजहांपुर व बदायूं में हुईं समीक्षा बैठक
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की सीतापुर, शाहजहांपुर व बदायूं में हुईं समीक्षा बैठक
लखनऊ । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह "राजा भइया" जी के निर्देशानुसार मंगलवार को सीतापुर, शाहजहांपुर और बदायूं में समीक्षा बैठकें की गईं, प्रत्येक बैठक में जिलास्तरीय समस्त पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे और आगामी चुनाव से संबंधित संगठनात्मक तैयारियों तथा कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा सत्र में कुंवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल भैया" जी नेता, विधान परिषद एवं पूर्व सांसद, प्रतापगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से सजग व सक्रिय रहने का आव्हान करते हुए बताया कि आने वाला समय जनसत्ता दल का है और इसके लिए संगठन को समग्र रूप से तैयार रहना होगा, इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक विनोद सरोज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजा भइया के नेतृत्व को सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, संगठन की वास्तविक शक्ति उसके कार्यकर्ता हैं, उनकी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण से ही हम लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे, आगामी चुनाव के दृष्टिगत प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ ईमानदारी और दृढ़ संकल्प के साथ निभाएँ ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 कैलाश नाथ ओझा, प्रदेश प्रधान महासचिव बृजेश सिंह राजावत, प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर सिंह "शिवाजी", जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष कुलदीप पटेल, सदस्य कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी हितेश प्रताप सिंह "पंकज" तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता व आगामी चुनावी रणनीतियों पर विवेचन व दिशा-निर्देश दिये गये ।