
जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र
जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र
मथुरा। किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार को एक सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन देने के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र ने समस्याओं के समाधान तक संघर्ष का ऐलान किया। उन्होंने 13 सितंबर से महापंचायत और धरने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने बताया कि 6 अगस्त को भी 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक किसी भी मांग पर ठोस कदम नहीं उठाया गया।
किसानों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से गांवों में समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआँ ने भी बिजली, पानी, सड़क, आवारा गोवंश और तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। किसानों ने बताया कि बॉर्डर से सटे गांवों में सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। गांवों में कीचड़ और जलभराव की वजह से आवागमन बाधित है। स्कूली बच्चे रोजाना गंदे पानी और कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन अब तक सड़क निर्माण की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जनपद में खाद की भारी किल्लत बनी हुई है।