
राधारानी की सखी ललिता जी का 29 को मनेगा जन्मोत्सव
राधारानी की सखी ललिता जी का 29 को मनेगा जन्मोत्सव
बरसाना । श्री राधारानी की नगरी बरसाना में राधा जी की अष्ट सखियों में प्रमुख सखी ललिता जी का जन्मोत्सव ऊंचागांव स्थित ललिता मंदिर सहित बरसाना में भी धूमधाम से 29 अगस्त को मनाया जाएगा, इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
कस्बे से दो किमी दूर स्थित ऊंचागांव के ललिता मंदिर में मंदिर के पीठाधीश्वर कृष्णानंद तैलंग उर्फ सूसठ महाराज के निर्देशन में श्री राधा की प्रधानी सखी ललिता जी का जन्मोत्सव ललिता छठ 29 अगस्त को मध्याह्न 12 बजे मनाया जाएगा, इसके अलावा राधा जी के गांव बरसाना में सुदामा चौक स्थित अष्टसखी मंदिर और लाडली जी मंदिर में कल मध्याह्न 12 बजे ललिता जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, इस अवसर पर ऊंचा गांव व बरसाना के मंदिरों में जन्माभिषेक और मंगल गीत गायन होगा ।