निकाय चुनाव : जिले में धारा 144 लागू, नही निकल सकेंगे जुलूस
निकाय चुनाव : जिले में धारा 144 लागू, नही निकल सकेंगे जुलूस
-प्रत्याशियों ने बनाई थी नामांकन को बड़ी संख्या में जाने की बनाई थी योजना
मथुरा । निकाय चुनाव के दरमियान जनपद में धारा 144 लागू होने से सभी प्रत्याशियों की तैयारियां रखी रह गई हैं, निकाय चुनाव मैदान में दमदारी से उतर रहे प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए बडी संख्या में समर्थकों के साथ जाने की योजना तैयार की थी, जिले में धारा 144 लागू होने के बाद प्रत्याशियों को चुनिंदा समर्थकों को लेकर नामांकन के लिए जाने की अनुमति होगी ।
जनपदभर में चुनावी उल्लास भरपूर खुमारी पर है, इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है, चुनाव का खुमार लोगों पर चढ रहा है, वहीं समर्थकों को जरूर कुछ मायूसी हुई है, राया नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवार एवं समर्थक जोरशोर से तैयारियों मे लगे थे, प्रशासन द्वारा धारा 144 का सख्ती से पालन करते हुए सभी आयोजनों पर रोक लगा दी जिससे प्रत्याशी और उनके समर्थकों को मायूस कर दिया है, राया नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य पद पर नामांकन करने के लिए प्रत्याशी समर्थक नामांकन के लिए अपने प्रियजनों के साथ नामांकन के लिए नगर के प्रमुख बाजार से होकर गुजरे ।