निकाय चुनाव : सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों को सौंपी अपनी बागडोर
निकाय चुनाव : सभी दलों ने की महारथियों की घोषणा, बजा चुनावी बिगुल
-भाजपा से विनोद अग्रवाल तो राजकुमार रावत कांग्रेस, तुलसीराम शर्मा सपा प्रत्याशी
मथुरा । जनपद में मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर के पद का चुनाव बेहद रोचक दौर में पहुंच गया है, सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था, भारतीय जनता पार्टी ने सबसे आखिर में देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर रविवार की देर शाम अपने पत्ते खोलते हुए महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है, हालांकि विनोद अग्रवाल के प्रत्याशी घोषित होने की अपुष्ट सूचनाएं लगातार पार्टी नेताओं की ओर से आ रही थीं जिसके पुष्टि होने में विलंब को रणनीति बताते हुए सबसे आखिरी में पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्डों सहित, कोसी नगर पालिका सहित नगर पंचायतों के प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिये गये थे, बसपा से दो बार के विधायक रह चुके राजकुमार रावत ऐन मौके पर बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए और उन्हें कांग्रेस की ओर से मेयर पद के प्रत्याशी घोषित किया गया हैं, हालांकि पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर उपाध्याय और भाजपा से कांग्रेस में आए कुंवर सिंह निषाद भी काफी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन आखिर में राजकुमार रावत ने बाजी मार ली, वहीं श्याम सुंदर उपाध्याय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है, सपा से पूर्व जिलाध्यक्ष तुलसी राम शर्मा ने मेयर पद के लिए नामांकन किया है व आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रवीन भारद्वाज चुनाव मैदान में हैं, उधर भाजपा प्रत्याशी और महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है ।