
जल प्लावित क्षेत्र के लोगों ने लगाया मदद नहीं मिलने का आरोप
जल प्लावित क्षेत्र के लोगों ने लगाया मदद नहीं मिलने का आरोप
मथुरा। जल प्लावित क्षेत्रों के निवासियों के बोल जिला प्रशासन के दावों से इतर हैं, वृंदावन के मोहिनी नगर में यमुना के पानी में घिर गये हैं, जिला प्रशासन का ध्यान यमुना किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक है जबकि यमुना खादर में शहरी कॉलोनियों पर कम ध्यान दिया जा रहा है। वृंदावन परिक्रमा मार्ग में पानी पहुंच गया है, मथुरा में जयसिंहपुरा की कई कॉलोनियों में मंगलवार को पानी पहुंच गया था, इन क्षेत्रों में बिजली काट दी गई है। स्कूल भी बंद कर दिये गये हैं ।
इन कॉलोनियों में रह रहे लोगों का कहना है कि वह अपने घरों को छोड कर कैसे जा सकते हैं। उन्हें घरों में चोरी होने का खतरा है, भोजन, शुद्ध पानी की किल्लत है, वृंदावन की कई कॉलोनियों में बाढ के पानी से जनजीवन जन जीवन प्रभावित हुआ हैै, राहत सुविधा के अभाव में बाढ़ पीड़ित दुखदायी पीड़ा को झेल रहे हैं, यह आलम तब का है जब हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी वृंदावन नहीं पहुंचा है, वृंदावन के निचले इलाकों में लोग प्रशासन को कोसते हुए नजर आये। प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली राहत सामग्री भी लोगों तक नहीं पहुंच रही है। जनता का आरोप है कि खानापूर्ति के लिए ब्यौरा लिया जा रहा है। एसडीएम अभिनव जैन से वृंदावन क्षेत्र में व्याप्त समस्या को लेकर कहा कि अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति तक सामग्री पहुंचनी चाहिए।