
वृंदावन परिक्रमा मार्ग में भरा पानी, परिक्रमा पर लगी रोक
वृंदावन परिक्रमा मार्ग में भरा पानी, परिक्रमा पर लगी रोक
-श्रद्धालुओं को होने वाले खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
मथुरा। कई जगह वृंदावन परिक्रमा मार्ग में यमुना का पानी भर गया है। यमुना किनारे के कई गांव भी पानी की चपेट में हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक वृंदावन परिक्रमा पर रोक लगा दी है, यह जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी मथुरा अभिनव जे जैन ने प्रेस नोट जारी कर दी है ।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मथुरा जनपद के कई गांव व शहरी क्षेत्र पानी की चपेट में हैं। कई गांवों और शहरी क्षेत्र की कई कॉलोनियों में बाढ़ का पानी भर गया है, बुधवार को एकादशी है, इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा करने आते हैं। वर्तमान में परिक्रमा मार्ग में बाढ का पानी भर जाने के कारण श्रद्धालुओं को परिक्रमा देने में परेशानी हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए तीन सितम्बर को होने वाली एकादशी की परिक्रमा को अग्रिम आदेश तक रोका जाता है।