सपा, रालोद ने वार्ड 43 से लीला प्रधान को बनाया संयुक्त प्रत्याशी
सपा, रालोद ने वार्ड 43 से लीला प्रधान को बनाया संयुक्त प्रत्याशी
-वार्ड 69 से शरद सैनी, घनश्याम चौधरी व पूर्व प्रधान श्याम निषाद ने ठोकी ताल
मथुरा । समाजवादी पार्टी और रालोद द्वारा नगर निकाय चुनाव में संयुक्त प्रत्याशी उतारे गये हैं, नगर निगम वार्ड नम्बर 43 गणेशरा से लीला प्रधान ने हैंड पंप के चुनाव चिन्ह पर राष्ट्रीय लोक दल, समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया, रमेश सैनी ने अपने समर्थकों के साथ मथुरा नगर निगम चुनाव में महापौर के पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया, लोकेश कुमार राही ने वार्ड नंबर 20 मथुरा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद के लिए नामांकन किया है ।
नगर निगम के वार्ड संख्या 69 रतनछतरी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने नए नवेले नेता शरद सैनी को उम्मीदवार घोषित किया है, शरद सैनी हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं और वह पहली बार चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, वही कांग्रेस पार्टी ने सभासद रह चुके घनश्याम चौधरी को मैदान में उतारा है, पिछली बार घनश्याम चौधरी भारतीय जनता पार्टी के मुन्नालाल से हार गये थे लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने घनश्याम चौधरी पर विश्वास जताया है, वही पूर्व प्रधान श्याम निषाद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड संख्या 69 से अपनी उम्मीदवारी पेश की है, तीनों ही प्रत्याशियों द्वारा सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है ।