
एनएसयूआई ने सीओ को सौंपा ज्ञापन, छात्रों की समस्याओं का उठाया मुद्दा
एनएसयूआई ने सीओ को सौंपा ज्ञापन, छात्रों की समस्याओं का उठाया मुद्दा
मथुरा। छात्र संगठन और छात्र प्रतिनिधियों की आवाज को जिस प्रकार भाजपा सरकार में दबाया जा रहा है, उसके विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने महानगर के बीएसए महाविद्यालय पर एक जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सीओ सिटी आशना चौधरी को दिया।
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन ठाकुर ने बताया कि परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता की कमी के कारण पेपर लीक हो रहे हैं। जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। यह विषय बहुत गम्भीर हे और छात्रों के भविष्य के साथ साफकृसाफ खिलवाड़ को दर्शाता है। सरकार की विफलता को भी प्रदर्शित करता हे। इस मुद्दे पर सरकार को तुरन्त कार्यवाही करके छात्रों के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य करना चाहिए, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश पचौरी ने बताया कि छात्र प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज और पुलिस द्वारा परेशान किया जाना भाजपा सरकार में यह आम बात हो गई है। चाहे छात्र नेता हो या जनता अगर अपने हक कि लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन करते है तो उन्हें लाठियों और मुकदमों से डराया जाता है ।
जिलाध्यक्ष एनएसयूआई हर्ष चौरसिया ने बताया कि छात्रों में सामान्य वर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप भाजपा सरकार में सबसे कम आ रही है । छात्र राजनीति को जीवित करने के लिए छात्र संघ चुनाव होना अति आवश्यक है । इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश बघेल, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनाम धन्य तिवारी,रमन चतुर्वेदी, पीयूष अग्रवाल, मनीष शर्मा, गौरव कश्यप, क्रांतिवीर, प्रीति चौधरी, काजल कुंतल, आकाश चौधरी, अक्षय शर्मा, राहुल यादव, पुष्पराज, आरती, शुभम, देवेंद्र , अविरल, बलराम, राहुल, रजत, अभिषेक, मुकेश, गजेंद्र, मोनू, दीपक, जीशान आदि छात्र और छात्राएं मौजूद रहीं।