
रामलीला पत्रिका विमोचन के साथ प्रारम्भ हुआ तालीम
रामलीला पत्रिका विमोचन के साथ प्रारम्भ हुआ तालीम
मथुरा। श्री रामलीला सभा के द्वारा होने वाले 22 दिवसीय श्री रामलीला महा महोत्सव की तैयारियां बहुत ही जोर जोर के साथ चल रही है। बुधवार को चित्रकूट परिसर मे रामलीलाओं के प्रोग्राम की पत्रिका का विमोचन कर स्वरूपों एवं पात्रों का पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हुआ।
सर्वप्रथम गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल, उप सभापति नंद किशोर अग्रवाल, महामंत्री मूल चंद गर्ग, मंत्री विजय सर्राफ किरोड़ी, कोषाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, आय व्यय निरीक्षक अजय मास्टर, लीला मंत्री नागेंद्र मोहन मित्तल आदि ने श्री रामदरबार, श्री हनुमंत लाल, श्री शिव परिवार एवं श्री रामचरितमानस का पूजन कर स्वरूपों का लीला मंचन हेतु पूर्वाभ्यास प्रारम्भ कराया ।
प्रथम दिवस पर तुलसीचरित्र, शिव विवाह इत्यादि की लीलाओं मंचन किया गया जिसे देखकर सभा के सभी सदस्य आनंदित हो उठे, यह पूर्वाभ्यास प्रतिदिन 11 सितंबर तक सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चित्रकूट परिसर मे होगा, इस अवसर पर गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, प्रचार मंत्री पं.शशांक पाठक, कृष्ण मुरारी नेताजी, हेमंत अग्रवाल, सुजान सिंह, प्रवीन अग्रवाल, किशोर मित्तल, संदीप अडूकी, विभोर सदर, अनूप टेंट, विनोद सर्राफ, संजय बिजली, हिमांशु सूतिया, पुनीत अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, पं.रामगोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।