
विरोध प्रदर्शन : पुलिस व छात्र नेताओं के बीच हुई गुत्थमगुत्था, हाथापाई
विरोध प्रदर्शन : पुलिस व छात्र नेताओं के बीच हुई गुत्थमगुत्था, हाथापाई
लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कर रहे थे पुतला दहन
मथुरा । बुधवार को बीएसए कॉलेज विरोध प्रदर्शन का अखाड़ा बन गया, इस दौरान दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई, कार्यकर्ताओं ने एक दरोगा को जमीन पर पटक कर घसीट लिया, छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की और माहौल गर्मा गया, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई एक दरोगा को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमीन पर पटक कर घसीट लिया।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पुलिस पर मनमानी करने और तानाशाही का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिसकर्मी और छात्र भिड़ते हुए नजर आये। कई पुलिसकर्मी छोत्रों से उलझते समय गिर गये। हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने धैर्य नहीं खोया और छात्रों को समझाते नजर आये। लखनऊ में एक विश्वविद्यालय में एलएलबी के छात्रो पर पुलिस द्वारा किये गये लाठी जार्च का एबीवीपी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे, छात्रों पर पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को शहर के बीएसए कॉलेज पर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई।
/ckfinder/userfiles/files/VID-20250903-WA0040.mp4
छात्रों ने तानाशाह रवैया का विरोध करते हुए पुलिस का विरोध किया विरोध के बीच पुलिसकर्मी गिरते पडते नजर आये। धक्का मुक्की के बीच पुलिसकर्मी छात्र नेता को उठाकर ले गये। इसके बाद छात्रों ने नारेबाजी तेज कर दी। इस बीच बीएसए कॉलेज विरोध प्रदर्शन का अखाड़ा बन गया, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बीएसए कॉलेज पर बडी संख्या में छात्र एकत्रित हो हुए थे, पहले से ही कॉलेज पर पुलिस मौजूद थी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं का कहना था कि उन्होंने जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है, हम पुतला दहन करने आये थे, हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दे रहे थे ।