
विद्यार्थी परिषद ने डीएम कार्यालय पर सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
विद्यार्थी परिषद ने डीएम कार्यालय पर सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
-छात्रों पर बर्बर लाठी चार्ज को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
-गुरुवार को डीएम सीपी सिंह के मौजूद नहीं होने पर एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
मथुरा । गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा के कार्यकर्ताओं ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय बाराबंकी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों द्वारा हमला, पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बर लाठी चार्ज व विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन आदि सहित अन्य अनियमितताओं से पर कार्रवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ।
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बाराबंकी के श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय में अभाविप के शांतिपूर्ण आंदोलन में पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बर लाठी चार्ज के विरुद्ध, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को सौंपने गए, जिलाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित नही मिलने पर सुशील कुमार डिप्टी कलेक्टर ने ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि वह उक्त मांगो को मुख्यमंत्री कार्यालय भेज देंगे।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी ने कहा कि प्रशासन द्वारा संघर्षरत कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों पर बर्बर लाठी चार्ज अत्यंत निंदनीय व अमानवीय कृत्य है, उक्त घटना के विरुद्ध प्रदेश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, महानगर राष्ट्रीय कलामंच संयोजिका प्रेरणा शर्मा ने कहा अभाविप उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि सरकार विद्यार्थियों को न्याय दिलाने हेतु अपनी भूमिका का निर्वहन करे और शीघ्र ही दोषी अधिकारियों व विश्वविद्यालय के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे जिससे विद्यार्थी भयमुक्त होकर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सदैव जागरूक रहे ।
इस दौरान प्रांत सह मीडिया संयोजक नयन शर्मा, विभाग छात्रा प्रमुख निशा निषाद, जिला सह संयोजक योगेंद्र चौधरी, नगर विस्तारक रौनक पाल, अमन पाण्डेय, ऋषभ बरनवाल, निशांत ठाकुर, सर्वेंद्र सिंह, कुशपाल सिंह, राज पांडे, योगेश ठाकुर, सुमित चाहर, उमंग अग्रवाल, मयूर ठाकुर, कान्हा चतुर्वेदी, रिमझिम सक्सेना, विनीता शर्मा, हर्ष चौधरी, श्रृष्टि चौधरी, राजा सिसोदिया, उत्सव शर्मा, कपिल उपाध्याय, अनमोल दुबे, समर्थ यादव, विष्णु आदि छात्र एवं विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।