
रविवार को पड़ेगा वर्ष 2025 का अंतिम चंद्रग्रहण
रविवार को पड़ेगा वर्ष 2025 का अंतिम चंद्रग्रहण
मथुरा । आगामी 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दिन ग्रहण काल के दौरान भी ठाकुरजी के पट खुले रह रहेंगे और श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ग्रहण के समय दर्शन बंद नहीं किए जाएंगे। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने जानकारी दी कि यह निर्णय गोस्वामी श्री 108 डॉक्टर वागीश कुमार जी महाराज, तृतीय पीठाधीश्वर, कांकरोली नरेश जी की आज्ञा से लिया गया है। उन्होंने बताया कि भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सुबह मंगला श्रृंगार और ग्वाल दर्शन नियमित समय पर राजभोग दर्शन सुबह 10 से 10.30 बजे तक उद्यापन दर्शन दोपहर 2 से 2.10 बजे तक भोग संध्या आरती दोपहर 2.40 से 2.50 बजे तक शयन दर्शन दोपहर 3.30 से 4 बजे तक ग्रहण कालीन दर्शन रात्रि 9.57 से 1.27 बजे तक इस दौरान मंदिर के पट लगातार खुले रहेंगे और भक्त भजन कीर्तन व पूजा अर्चना के माध्यम से पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे, अगले दिन प्रातः 3.30 बजे मंगल दर्शन होंगे सुबह 6 बजे राजभोग दर्शन होंगे, शाम के दर्शन निर्धारित समय पर होंगे ।