
मथुरा में कई जगह गिरी आकाशीय बिजली, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
मथुरा में कई जगह गिरी आकाशीय बिजली, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
मथुरा। जनपद में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई है। यमुना में बाढ़ और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। बरसाना में राधारानी मंदिर में बिजली गिरने से करंट फैल गया जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। शेरगढ़ में एक सब्जी विक्रेता की बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि सुरीर में एक बालिका समेत तीन लोग झुलस गए। भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई।
यमुना में आई बाढ़ की विभीषिका और भारी वर्षा संग आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से सनसनी फैल गई। बरसाना कस्बा में प्राइमरी स्कूल परिसर के पेड़ पर बिजली गिरने से राधारानी मंदिर की रेलिंग में करंट दौड़ गया, मंदिर सेवायत समेत एक दर्जन श्रद्धालुओं को झटका लगा। इससे मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। आसपास के घरों में लगे बिजली उपकरण फुंक गए, शेरगढ़ कस्बा में बिजली गिरने से एक सब्जी विक्रेता की जान चली गई।
सुरीर क्षेत्र में भी बिजली गिरने से बालिका समेत तीन लोग झुलस गए। शहर व देहात क्षेत्र में हुई वर्षा से जगह जगह जलभराव होने से आवागमन प्रभावित हो गया। इसके कारण लोगों की परेशानियां और बढ़ गईं। बिजली गिरने के साथ ही 20 मीटर दूर बने राधारानी मंदिर के सोलर प्लांट का करंट राधारानी मंदिर की लोहे की रेलिंग में दौड़ गया। इससे मंदिर सेवायत समेत एक दर्जन श्रद्धालुओं को झटका लगा तो वे इधर उधर जा गिरे। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे राजागढ़ी निवासी राजू की पुत्री राधा अपने घर में मोबाइल फोन चला रहीं थी। तभी आकाशीय गर्जना हुई।