सौ शैया अस्पताल अग्निकांड में प्रबंधन की थी लापरवाही, शायद ही ले कोई सबक
सौ शैया अस्पताल अग्निकांड में प्रबंधन की थी लापरवाही, शायद ही ले कोई सबक
-अस्पताल को मिला था कायाकल्प अवार्ड फिर भी हालात बद से बदतर
-चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब में लगी थी आग, मचा हड़कंप, हो सकता था बड़ा हादसा
-अग्निशमन विभाग ने पहले भी जारी किया था नोटिस, नही सुधरे हालात
वृन्दावन (मथुरा) । सोमवार को सौ शैय्या अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में आग लगने की घटना ने एक बार फिर कई सवाल खडे कर दिये हैं, हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन अग्निशमन विभाग व जिला प्रशासन की लम्बी कवायद की कलई जरूर खोल दी है, पिछले दिनों अग्निशमन विभाग की ओर से बडे स्तर पर यह सुनिश्चित करने को अभियान चलाया गया था कि बडी इमारतों में आग पर नियंत्रण पाने के लिए समुचित इंतजाम हैं अथवा नहीं, इन इमारतों में होटल, मोटल, अस्पताल, मैरिज होम, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग आदि आदि थे जिनमें कई को नोटिस भी थमाये गये थे तो कई को चेतावनी दी गई थी ।
वृन्दावन स्थित सौ शैया अस्पताल की लैब में सोमवार को लगी आग से अस्पताल में धुआं भरने से मरीज और स्टाफ में अफरातफरी मच गई थी, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही पर दमकल विभाग ने चेतावनी और नोटिस जारी करने की बात कही है, बताया जा रहा है कि पैथोलॉजी लैब के एयर कंडीशन में शार्ट सर्किट से आग लगी थी लेकिन अस्पताल कर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और कुछ ही देर में आसपास की मशीनों ने भी आग पकड़ ली जिससे पूरे अस्पताल में धुंआ फैल गया ।
सौ शैया अस्पताल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई, मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों की मदद से विभागीय कर्मियों ने स्थिति पर बमुश्किल काबू पाया, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र प्रताप ने बताया कि दमकल विभाग के द्वारा जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन उन्हें हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से जल्दी खबर दी गई होती तो हॉस्पिटल परिसर का इतना नुकसान नहीं होता, उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन के पास कोई भी उचित व्यवस्था मौजूद नहीं है, हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है, कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधन के पास दमकल विभाग को सूचित करने हेतु कोई भी संपर्क नहीं था, अस्पताल प्रबंधन द्वारा काफी देर में दमकल विभाग को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया ।