
कबड्डी में तीन प्रांतों के 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
कबड्डी में तीन प्रांतों के 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
-दीनदयाल धाम में 8 से आयोजित होगी क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता
मथुरा । दीनदयाल धाम में तीन प्रांतों के 400 खिलाड़ी दम दिखाएंगे, सोमवार आठ सितम्बर से आयोजित होने वाली क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए जोर आजमाइश करेंगे, निर्णायक हर गतिविधि पर फैसला सुनाएंगे, पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक नरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान की 37 वीं क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता दीनदयाल धाम में सोमवार से शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम पांच बजे होगा। प्रतियोगिता में ब्रज प्रांत के अलावा मेरठ प्रांत और उत्तराखंड प्रांत के विद्यार्थी खिलाड़ी शामिल होंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिन चलने वाली इस कबड्डी प्रतियोगिता में करीब 400 खिलाड़ी सहभागिता करेंगे, बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू हो गई हैं, निर्णायकों का चयन किया गया है। व्यवस्थाओं के लिए भी जिम्मेदारी सौंप गई है, जूनियर और सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में टीमों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। शारीरिक विभाग प्रमुख शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सभी टीमों के खिलाड़ी आठ सितंबर को दीनदयाल धाम आ जाएंगे, जहां उनके ठहरने और रुकने का भी इंतजाम है।