
कोई भी सरकार बिना व्यापारी के चल नहीं सकती है-कंचन लाल सर्राफ
कोई भी सरकार बिना व्यापारी के चल नहीं सकती है-कंचन लाल सर्राफ
क्षेत्रीय व्यवसाय समिति हमारी रीड की हड्डी है-अजय चतुर्वेदी
मथुरा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की क्षेत्रीय समिति सौख रोड व्यवसाय समिति का व्यापारी सम्मेलन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सौख रोड पर संपन्न हुआ, सम्मेलन में क्षेत्रीय वरिष्ठ व्यापारीयों का सम्मान तस्वीर और सोल ओढ़ाकर सम्मान पत्र देकर किया गया, साथ ही महानगर की क्षेत्रीय इकाइयों के अध्यक्षों का भी स्वागत किया गया, महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्रीय व्यवसाय समिति हमारी रीड की हड्डी है, 1973 में यह संगठन खड़ा हुआ यह संगठन सबसे पुराना है, हमें गर्व है कि हम इस संगठन के पदाधिकारी हैं ।
प्रांतीय उपाध्यक्ष कंचनलाल सराफ ने कहा कोई भी सरकार बिना व्यापारी के चल नहीं सकती है, भाजपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित है साथ ही उनकी सभी बातें सुनी जाती है, जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल दाल वालों ने कहा व्यापारियों को हर अधिकारी हर कर्मचारी को बड़े ही गंभीरता से लेना चाहिए वह सुबह से शाम तक कितनी मेहनत करता है खून पसीना बहाकर दो पैसे इकट्ठे करता है जिसमें अपने बच्चों को भी पालना प्रदेश व देश की सेवा भी करना होता है यदि हम टैक्स न दें समाज सेवा ना करें सरकारे अपाहिज हो जाएंगी व्यापारी समाज सभी के दुख सुख में काम आने वाला समाज है इसे गंभीरता से लेना बेहद ही जरूरी है, सौंख रोड व्यवसाय समिति के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया क्षेत्र के व्यापारियों के लिए मैं हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं, यदि इनको कोई समस्या आती है तो मुझको आ रही है, महानगर का मुझ पर आशीर्वाद है ।
इस मौके पर महानगर के महामंत्री राजेश गोयल, सचिन अरोरा, महानगर कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, महानगर उपाध्यक्ष तारा चंद्र अग्रवाल, महानगर के मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा पिंटू, महानगर के युवा के अध्यक्ष नरेश शर्मा, महानगर के महामंत्री एकांत गुप्ता, आशीष अग्रवाल, सौख रोड व्यवसाय समिति के महामंत्री मुनीष गर्ग, अजीत गौतम, कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत लाल वशिष्ठ, राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष एमपी सिंह, सह मंत्री कन्हैया लाल गर्ग, संगठन मंत्री ठाकुर देवेंद्र सिंह, सुरेश सेठ, प्रचार मंत्री वसीम भाई, मीडिया प्रभारी देवेंद्र, प्रदीप, शंकर लाल सराफ, पार्षद चंदन आहूजा, करणवीर चौधरी, धर्मपाल सिंह, मुकेश गुप्ता, नवीन अग्रवाल, अनिल शर्मा, कपिल देव, साकेत शर्मा, अनूप शर्मा आदि थे ।