
वृक्ष मित्र, ग्राम मित्र अभियान : 4000 पौधों का किया गया वितरण
वृक्ष मित्र, ग्राम मित्र अभियान : 4000 पौधों का किया गया वितरण
-खुशहाली फाउंडेशन व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम
मथुरा। खुशहाली फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में वृक्ष मित्र ग्राम मित्र अभियान के अंतर्गत रविवार को अडींग स्थित आदर्श जनता इंटर कॉलेज प्रांगण में पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण किसानों को चार हजार पौधों का वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेघश्याम सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है और फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है, उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की देखभाल कर उन्हें सुरक्षित रखने की अपील की।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा, जिला मंत्री रामपाल सिंह, मंडल महामंत्री कपिल सेठ एवं उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंघल ने भी उपस्थित होकर वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि पेड़ ना केवल हमें फल और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं, खुशहाली फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक ग्रामीण को पांच पांच पौधे वितरित किए गए। फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख नितिश पाल ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक अभियानों की जानकारी दी।